भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोज़ सुबह / सत्यनारायण सोनी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:03, 27 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यनारायण सोनी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> रोज़ सुबह …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
रोज़ सुबह
जब मैं उठता हूँ-
मंदिर में
आरती हो रही होती है,
मस्जिद में
मुल्ला अजान देता है
और गुरुद्वारे का पाठी
गुरुवाणी पढ़ रहा होता है ।

ठीक उसी वक़्त
मेरे घर के सामने
नीम के पेड़ पर
घोंसले में चिड़िया
अपने चहचहाते बच्चों को
चुग्गा चुगा रही होती है ।