भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोटी / राजकिशोर सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोटी बनती है
गरीब मजदूर
किसानों के घर में
ऽाने के लिए
भूऽ मिटाने के लिए
बनायी जाती है रोटी
अमीरों के घर में
गरीबों को
तरसाने के लिए
इठलाने के लिए
मक्कारों के घर में
दिऽती है रोटी
गरीबों को
लुभाने के लिए
लुभाकर बस्तियों को
जलाने के लिए
उस पर कल-कारऽाने
लगाने के लिए।