भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोप दो कुछ (छत पर प्रकाश) / शेल सिल्वरस्टीन / नीता पोरवाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:51, 5 अप्रैल 2018 का अवतरण
बनाओ
एक ऊटपटाँग तस्वीर
रचो
शरारती एक कविता
गुनगुनाओ
बेतुका कोई गीत
सीटी बजाओ कंघी से
नाचो दीवाने की तरह
फलाँग जाओ रसोई का फ़र्श
रोप दो दुनिया में थोड़ा भोलापन
जो पहले
कभी किसी ने
न किया हो
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : नीता पोरवाल