Last modified on 27 फ़रवरी 2018, at 14:29

रोम जल रहा है / ज्योत्स्ना मिश्रा

कहते हैं
जब रोम जल रहा था
कहते हैं
तब नीरो बाँसुरी बजा रहा था
और कहते हैं
जनता ने बगावत की थी

जनता फिर बगावत पर है
बहस जारी है
पर इस बार
बहस नीरो का तख्ता पलटने को लेकर नहीं
बहस रोटी या केक को लेकर भी नहीं है
बहस नीरो कौन है, पर है
बहस बाँसुरी की क्वालिटी पर भी है
बहस सुरों के सही ग़लत होने पर है
बहस जनता कौन है? पर भी है
आमो खास के बीच बहस जारी है
जो आम है, वो खास बनने को लड़ रहा है
जो खास है उसे आम का चेहरा छीनने
की जिद है
नीरो बनने को जंग जारी है
जनता के दो गुटों में संघर्ष है
नीरो के कई गुटों में संघर्ष है
जनता को जनता कहलाने पर ऐतराज़ है
नीरो को नीरो कहलाने पर नाराजगी है
पर एक बात पर आम रज़ामंदी है
सबको बाँसुरी चाहिए
बाँसुरी के लिए संघर्ष जारी है
मार काट
शहादत, क्रांति, जिहाद
जम कर चल रहा है

रोम फिर से जल रहा है ...