Last modified on 21 दिसम्बर 2011, at 17:07

लघुता की महिमा / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:07, 21 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद' |संग्रह=जीव...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हुआ चाहता एक तान में
शेष, गान जग का मधुमय,
दो अधरों का स्मित बनने को
विश्व-रूप करता अनुनय;
बन लघु जुही एक कोने में
झरा चाहता नंदनवन,
धरा एक रजकण में अपना
भरा चाहती है यौवन;
‘स्वाति-बिंदु बन बरस पडूँ’--है
निश्चय करता सिंधु गहन,
बनकर लघु तारा प्रभात का
ढला चाहता नील गगन;
लघुता की महिमा पर विस्तृत
विश्व वारता है जीवन,
कवि का हृदय ढलकता है जब
विदा-काल का आँसू बन।