Last modified on 23 फ़रवरी 2008, at 01:26

लम्बी सड़कें / रघुवीर सहाय

लो मैं यह भूल गया
क्यों मैं उन दिनों रहा करता था अनमना।
इतना बस याद है कि रूखे रूखे दिन थे
कुछ धूप खुली सी थी

बगीचों में पेड़ तले रहता था चाँदना।

लम्बी लम्बी कई एक सड़के भी याद हैं
वे भारी भारी जूते

और आप ही आप दोनों ओर
मेरे लिए हटती भीड़
आसमान, साफ साफ, नीला नीला औ॔ घना घना

याद है कि दर्द घूम घूम करके आता था
सभी अंग दुखते थे अब यह तो याद नहीं कौन कौन
रस्ते पर उड़ती थी धूल गर्द
धुले धुले कपड़ों में जाता था मर्द एक
अन्दर से सादा, बाहर से बना ठना।

8.4.1952