भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लम्हा गुज़र गया है कि अर्सा गुज़र गया / गौतम राजरिशी

Kavita Kosh से
Gautam rajrishi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:21, 7 मार्च 2016 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लम्हा गुज़र गया है कि अर्सा गुज़र गया
है कौन वो जो वक़्त की साजिश ये कर गया

अब उम्र तो ये बीत चली सोचते तुम्हें
इतना हुआ है हाँ कि ज़रा मैं सँवर गया

सिमटा था जब तलक वो हथेली में, ठीक था
पहुँचा लबों पे लम्स तो नस-नस बिखर गया

यूँ तो दहक रहा था वो सूरज-सा दूर से
जो पास जा के छू लिया, कैसा सिहर गया

देखूँ तुझे क़रीब से, फ़ुरसत से, चैन से
मेरा ये ख़्वाब मुझको लिये दर-ब-दर गया

इक रोज़ तेरा नाम सरे-राह ले लिया
चलता हुआ ये शह्र अचानक ठहर गया

मिसरा सिसक रहा था अकेला जो देर से
याद उसकी आ गयी तो ग़ज़ल में उतर गया


(अहा ज़िंदगी, जुलाई 2011)