Last modified on 11 नवम्बर 2013, at 07:55

लहर का ख़्वाब हो के देखते हैं / अभिषेक शुक्ला

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:55, 11 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिषेक शुक्ला }} {{KKCatGhazal}} <poem> लहर का ख़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लहर का ख़्वाब हो के देखते हैं
चल तह-ए-आब हो के देखते हैं

उस पे इतना यक़ीन है हम को
उस को बेताब हो के देखते हैं

रात को रात हो के जाना था
ख़्वाब को ख़्वाब हो के देखते हैं

अपनी अरज़ानियों के सदक़े हम
ख़ुद को नायाब हो के देखते हैं

साहिलों की नज़र में आना है
फिर तो ग़र्क़ाब हो के देखते हैं

वो जो पायाब कह रहा था हमें
उस को सैलाब हो के देखते हैं