Last modified on 22 जनवरी 2008, at 13:32

लाइए,मैं चरण चूमूं आपके / नागार्जुन


देवि, अब तो कटें बंधन पाप के

लाइए, मैं चरण चूमूं आपके


जिद निभाई, डग बढ़ाए नाप के

लाइए, मैं चरण चूमूं आपके


सौ नमूने बने इनकी छाप के

लाइए, मैं चरण चूमूं आपके


किए पूरे सभी सपने बाप के

लाइए, मैं चरण चूमूं आपके


हो गए हैं विगत क्षण अभिशाप के

लाइए, मैं चरण चूमूं आपके


मिट गए हैं चिह्न अन्तस्ताप के

लाइए, मैं चरण चूमूं आपके


दया उमड़ी, गुल खिले शर-चाप के

लाइए, मैं चरण चूमूं आपके


सिद्धी होगी, मिलेंगे फल जाप के

लाइए, मैं चरण चूमूं आपके


थक गए हैं हाथ गोबर थाप के

लाइए, मैं चरण चूमूं आपके


खो गए लय बोल के, आलाप के

लाइए, मैं चरण चूमूं आपके


कढ़ी आहें, जमे बादल भाप के

लाइए, मैं चरण चूमूं आपके


देवि, अब तो कटे बंधन पाप के

लाइए, मैं चरण चूमूं आपके


(१९७४ में रचित, 'खिचड़ी विप्लव देखा हमने' नामक संग्रह से)