Last modified on 24 मार्च 2014, at 08:51

लायक़े-दीद वो नज़ारा था / मुज़फ़्फ़र हनफ़ी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:51, 24 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुज़फ़्फ़र हनफ़ी |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


लायक़े-दीद वो नज़ारा था
लाख नेज़े थे सर हमारा था

बादबाँ से उलझ गया लंगर
और दो हाथ पर किनारा था

अब नमक़ तक नहीं है ज़ख़्मों पर
दोस्तों से बड़ा सहारा था

शुक्रिया रेशमी दिलासे का
तीर तो आपने भी मारा था

दोस्तो! बात दस्तरस की थी
एक जुगनू था इक सितारा था

आज आँधी-सी क्यों बदन में है?
ग़ालिबन आपने पुकारा था