भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिबास उस का अलामत की तरह था / मनचंदा बानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:00, 9 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनचंदा बानी }} {{KKCatGhazal}} <poem> लिबास उस का...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लिबास उस का अलामत की तरह था
बदन रौशन इबारत की तरह था

फ़ज़ा सैक़ल समाअत की तरह थी
सुकूत उस का अमानत की तरह था

अदा मौज-ए-तजस्सुस की तरह थी
नफ़स ख़ुश-बू की शोहरत की तरह था

बिसात-ए-रंग थी मुट्ठी में उस की
क़दम उस का बशारत की तरह था

गुरेज़ाँ आँख दावत की तरह थी
तकल्लुफ़ इक इनायत की तरह था

ख़लिश बेदार नशे की तरह थी
रगों में ख़ूँ मुसीबत की तरह था

तसव्वुर पर हिना बिखरी हुई थी
समाँ आग़ोश-ए-ख़ल्वत की तरह था

हवस अँधी ज़रूरत की तरह थी
वो ख़ुद दाइम मोहब्बत की तरह था

वही उस्लूब सादा शरह-ए-दिल का
किसी ज़िंदा रिवायत की तरह था