भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लुत्फ़ सारा मुहब्बत का जाता रहा / सुभाष पाठक 'ज़िया'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लुत्फ़ सारा मुहब्बत का जाता रहा
मैं उसे वो मुझे आजमाता रहा

अपना ग़म तो वो हँसकर उठाता रहा
मेरा ख़ुश रहना उसको सताता रहा

टुकड़े टुकड़े बिखर तो गया आइना
सच दिखाया था सच ही दिखाता रहा

दुश्मनी थी अन्धेरों से उसकी मगर
रातभर दिल हमारा जलाता रहा

जीत में भी मज़ा जीत का था कहाँ
हारने वाला जब मुस्कुराता रहा