Last modified on 26 जनवरी 2008, at 19:38

लोग तर्कों के बीच अटके हैं / प्रताप सोमवंशी

लोग तर्कों के बीच अटके हैं
रास्ते दूर-दूर हट के हैं

तेरे वादों के लंबे मरूथल में
कितने मासूम लोग भटके हैं

सोचता हूं अभाव है या करंट
एक-एक पल हजार झटके हैं

एक तस्वीर कैसे पाओगे
आईने सौ जगह से चटके हैं

आप बोलें जरूर तूफां पर
रहने वाले तो अप तट के हैं