भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लोमड़ी का शहर / प्रमोद कौंसवाल

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:16, 23 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कौंसवाल |संग्रह= }} '''(मोहन थपलियाल की बीमारी पर)''...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(मोहन थपलियाल की बीमारी पर)

आपकी आंतों पर
हमने ख़बर ली थी
उनमें अब हवा पानी चलने लगी होगी
मंगलकामनाएं हमारी

आप उस चौराहे- गोलचक्कर से
जब गुज़र रहे होंगे
उसके नाम बदलने वालों का तांता होगा
एक भभक आपकी
देह से छूटेगी
अस्पतालों की दवा और फ़िनाइल की
आपको पता न होगा
वह कौन था
जो गुज़रा
अपना रक्त थामते हुए
ध्यान रखना चाचा

हमख़्याल बचाएंगे आपको
सुबह नदी की एर फ़ुहार
बच जाएंगे आप
फिर फिर के लिए बच जाएंगे
रहेगा जारी ब्रेख़्त का शो।