Last modified on 30 जुलाई 2016, at 09:52

वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो / राजा मेंहदी अली खान

वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो
पुकारते हैं ये ज़मीन-ओ-आसमां शहीद हो

शहीद तेरी मौत ही तेरे वतन की ज़िन्दगी
तेरे लहू से जाग उठेगी इस चमन में ज़िन्दगी
खिलेंगे फूल उस जगह कि तू जहाँ शहीद हो, वतन की ...

गुलाम उठ वतन के दुश्मनों से इन्तक़ाम ले
इन अपने दोनों बाजुओं से खंजरों का काम ले
चमन के वास्ते चमन के बाग़बां शहीद हो, वतन की ...

पहाड़ तक भी काँपने लगे तेरे जुनून से
तू आसमां पे इन्क़लाब लिख दे अपने ख़ूून से
ज़मीं नहीं तेरा वतन है आसमां शहीद हो, वतन की ...

वतन की लाज जिसको थी अजीज़ अपनी जान से
वो नौजवान जा रहा है आज कितनी शान से
इस एक जवान की खाक पर हर इक जवां शहीद हो, वतन की ...

है कौन ख़ुुशनसीब माँ कि जिसका ये चिराग़ है
वो ख़ुुशनसीब है कहाँ ये जिसके सर का ताज है
अमर वो देश क्यूँ न हो कि तू जहाँ शहीद हो, वतन की ..

फ़िल्म : शहीद (1948)