भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वर्तमान की संतान / प्रांजल धर

Kavita Kosh से
हेमंत जोशी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:54, 4 सितम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे स्वप्न
माँ के आँचल से घसीटकर
उस पिल्ले को सड़क पर खड़ा कर दिया,
न रोटी है, न छत है और न मकान है
दाईं तरफ़ व्हिस्की की एजेंसी है
और बाएँ मोड़ पर पेप्सी की दुकान है

बेचारा पिल्ला
पेप्सी पीने को मजबूर है
जीवन की अधमुड़ी घटनाओं पर
सोटने को विवश है, बाध्य है
और सोचना, ... और ज्यादा सोचना,
सोचते रहना ...
सोच-सोचकर एक सोच में मर जाना ही
उसका साध्य है

उसका अतीत है धूमिल
वह भी धूमिल बना
यही उसका बचपन है
यही उसका जीवन है
और यही उसकी चिता है

उसका कष्ट साहित्यिक है
उसकी वेदना सागरीय
और उसका वर्तमान
उसके अतीत का पिता है।