भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वसंत के इस निर्जन में / आलोक श्रीवास्तव-२

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन का सौंदर्य नष्ट नहीं होता
बह जाई हैं कितनी नदियाँ
कितने पर्वत-शिखरों से होकर
कितनी ऋतुएं
झरते पत्तों
रसमाते फूलों से होकर

पर मिटती नहीं मन से
सौंदर्य की छापें
कोमलता के बिम्ब
धूसर नहीं होते

प्रेम का पहला गीत
किसी वसंत के निर्जन में
गूंजता रहता है
अविराम !