Last modified on 22 जून 2019, at 00:12

वसंत में ठंड / अरविन्द पासवान

इस वर्ष
वसंत में वसंत नहीं
लौट आयी है फिर से
ठंड
हाड़ कंपकंपाने वाली
बूढ़े बरगदों को जड़ों से हिलाने वाली

कभी-कभी शाप बनकर लौटती है लहरें
समुद्र की

दुखों के सागर
जीवन में

तड़प प्रेम की
अनायास

कभी-कभी
लौट आती है शाम पहले

सुबह से