भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वही निराशा, वही उम्मीद / राकेश रोहित

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:59, 2 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश रोहित |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम वही दुहराई हुई ज़िन्दगी जीते हैं !
हर दिन को एक नई चमक से उठाते हैं
हाथ तक आते-आते
कितनी सारी ऊष्मा
कितना सारा आह्लाद
एक अविश्वास में तब्दील हो जाता है !

एक झिझक भरी स्वीकृति
इस वाक्य के दोनों सिरों पर दौड़ती है
यही दिन मैंने उठाया था
यहीं उम्मीद से मैं भर गया था ।

जीवन सृष्टि का कोई विस्मृत मंत्र है
हर बार अस्पष्ट भाषा के साथ
समिधाएँ हवन होती हैं ।

एक उतेजित हड़बड़ाहट से भरा मैं
सोचता हूँ --
यह दिन, यही जीवन
यही आख़िरी महीने का पहला सप्ताह
यही वर्षान्त की अन्तिम सन्ध्या
यहीं कुछ अटका, कुछ ठिठका है
मेरे धुँधले जीवन की स्पष्ट शब्दचर्या !

कुछ नहीं है
कहते हुए मैं भर गया हूँ ।
हम वही दुहराई हुई ज़िन्दगी जीते हैं
वही निराशा,. वही उम्मीद !