भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह जागी है / जया पाठक श्रीनिवासन

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:42, 13 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जया पाठक श्रीनिवासन |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह जागी है आज
मध्य रात्रि
खड़ी है
स्वप्न सी
कोरे कनवास के सामने
इतनी रात गए?
क्यों भला?
रोज़ तुम्हारे आफ़ताबी उजाले में
चाँद सा आइना बनती
थक गयी थी वह
रात भरे अंधेरे एकांत में
अब खोजती है
अलग अपने नक्श
अंतस के महीन रंगों में
डुबो अपनी उंगलियाँ
कोरे कनवास पर फेर
वह उकेर रही है
अपना आप
आज वह केवल प्रतिबिम्ब नहीं
एक चित्र हो जाना चाहती है.