Last modified on 30 जून 2010, at 11:16

वह जो असंभव है / मनोज श्रीवास्तव

Dr. Manoj Srivastav (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:16, 30 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह जो असम्भव है...

पेशेवर बलात्कारियों के ब्रह्मचारी होने पर टिकी है
संवासिनियों की शुचिता और
कन्याओं का कुमारी,
आदत से लाचार आदमखोरों के शाकाहारी होने पर टिका है
नागरिकों का अस्तित्त्व,
पुश्तैनी जमाखोरों के कर्ण बनने पर टिका है
गरीबी और भुखमरी का उन्मूलन,
चिरशापित रेगिस्तानों के उर्वर होने पर टिका है
किसानों का भविष्य,
खंडहरों के कारखानों में बदलने पर टिका है
बेकारी का सफाया,
लाइलाज पागलों के विवेकशील होने पर टिका है
सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान,
नागों के अमृतधारी होने पर टिका है
अच्छाइयों की जिजीविषा,
तूफान की दया पर दीपक के न बुझने पर टिका है
उजाले का ख्वाब,
बियांबों से भूत-प्रेतों के निष्कासन पर टिका है
अमन-चैन और सुकून.