भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वासना / राजकमल चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबके बाद मरता है पीला साँप ।

पालतू बिल्लियाँ राख का ढेर तोड़ती रहती है ...
एक टुकड़ा रोटी
एक अदद सड़ा हुआ सेव, और
लहूलुहान पंजे ।

शीशों पर जमी रह जाती है धूल वक़्त
रुका रह जाता है ।

खड्ड में गिरे कोयले से लदे ट्रक
टैंक में मरे हुए बच्चे
लैम्पपोस्ट के नीचे मैथुनरत कुत्ते ...
आदमी । काली सफ़ेद बिल्लियाँ ।

और, सबके बाद मरता है पीला साँप
सबसे पहले जन्म लिया करता है
अक्सर ।