Last modified on 15 मार्च 2011, at 21:49

विज्ञापनों का गोरखधंधा / कृष्ण कुमार यादव

विज्ञापनों ने ढँक दिया है
सभी बुराईयों को
हर रोज़ चढ़ जाती हैं उन पर
कुछ नामी-गिरामी चेहरों की परतें
फिर क्या फ़र्क़ पड़ता है

उसमें कीडे़ हों या कीटनाशक
या चिल्लाए कोई सुनीता नारायण
पर इन नन्हें बच्चों को कौन समझाए
विज्ञापनों के पीछे छुपे पैसे का सच
बच्चे तो सिर्फ टी०वी० और बड़े परदे
पर देखे उस अंकल को ही पहचानते हैं
ज़िद करते हैं
उस सामान को घर लाने की

बच्चे की ज़िद के आगे
माँ-बाप भी मज़बूर हैं
ऐसे ही चलता है
विज्ञापनों का गोरखधंधा ।