भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विदाई / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाओ बादल अब अपने घर
तुमने अमृत जल बरसाया
तपती धरती को सहलाया
नन्हें पौधों को नहलाया
बूंदें बरसी झर-झर–झर॥ जाओ बादल...

कभी तुम्हें सूझी शैतानी
सबको दुख देने की ठानी।
बरसाया जोरों से पानी
सभी हो गए तरबतर॥ जाओ बादल...

गड़-गड़ कर गरजे तुम भारी
फैली सभी ओर अंधयारी
बिजली भी चमकाई भारी
काँप उठे सब थर-थर-थर॥ जाओ बादल...

अब तो छिटक गए हो प्यारे
मटके सूखे सभी तुम्हारे
हरे भरे हैं खेत हमारे
नहीं अब हमें कोई डर॥ जाओ बादल...