भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विदा करने निकली जब माता / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:36, 19 सितम्बर 2007 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

विदा करने निकली जब माता

पग से लिपट रो पड़ी बहुएं

न्याय यही कहलाता ?


हमने बचपन साथ बिताये

ब्याह हुआ संग संग पति पाये

सीता को ही दुःख दिखलाये

क्यों नित नए विधाता ?


कोमल चित थे जेठ हमारे

बंधु खड़े क्यों चुप्पी धारे

छिपे कहाँ वे ऋषि मुनि सारे

कोई तो समझाता !


तब वन में था बल स्वामी का

सिर पर था न अयश का टीका

अब तो छूट रहा भगिनी का

इस घर से ही नाता !