Last modified on 25 जून 2022, at 00:44

विरहा सुनायें / प्रेमलता त्रिपाठी

तारों भरी ये रजनी न होती।
राहें सजी यों सजनी न होती।

रातें सदी से विरहा सुनायें,
चंदा बिना ये कथनी न होती।

आकाश गंगा छलके धरा पै,
रत्नों भरी ये धरनी न होती।

शोभा निराली रजनीश प्यारे,
पूनों निशा ये कहनी न होती।

प्रेमी सदा तू विधु मान तेरा,
दूरी तुम्हारी सहनी न होती।