Last modified on 7 मई 2008, at 02:28

विवश पशु / शैलेन्द्र चौहान

चरागाह सूखा है

निश्चिंत हैं हाकिम-हुक्काम


नियति मान

चुप हैं चरवाहे


मेघ नहीं घिरे

बरखा आई, गई


पशु विवश हैं

मुँह मारने को

किसी की खड़ी फसल में


हँस रहे हैं

आकाश में इन्द्र देव