Changes

पृष्ठ से सम्पूर्ण विषयवस्तु हटा रहा है
उम्र भर खाक़ ही छाना किये वीराने की
ली नहीं उसने खबर भी कभी दीवाने की
 
 
शुक्र है, आप न लाये कभी प्याला मुझ तक
 
मेरी आदत है बुरी, पी के बहक जाने की
 
 
दिल में एक हूक-सी उठती है आइने को देख
 
क्या से क्या हो गए गर्दिश में हम ज़माने की
 
 
देखते-देखते आँखें चुरा गयी है बहार
 
याद भर रह गयी फूलों के मुस्कुराने की
 
 
जिसने भेजा था घड़ी भर तुझे खिलने को,गुलाब!
 
फ़िक्र क्या, जो वही आवाज़ दे घर आने की
2,913
edits