भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विस्टन ह्यु ऑडेन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

विस्टन ह्यु ऑडेन
W. H. Auden.jpg
जन्म 21 फ़रवरी 1907
निधन 29 सितम्बर 1973
उपनाम डब्ल्यू० एच० ऑडेन
जन्म स्थान यार्क, बिरमिंघम, ग्रेट ब्रिटेन
कुछ प्रमुख कृतियाँ
दोनों तरफ़ से भुगतान (1928), कुछ समय के लिए (1930), प्रेम के बारे में मुझे सच-सच बताओ (1938) समन्दर और आईना (1940), दोहरा आदमी (1941), जुस्तजु का समय (1947), घर के बारे में, शुक्रवार और बच्चे आदि कुल बाइस कविता-सँग्रह
विविध
ब्रिटेन में पैदा होने के बावजूद द्वितीय विश्व-युद्ध के बाद अमेरिका चले गए और अमेरिकी नागरिक बन गए। कविताओं के अलावा ढेर सारे निबन्ध और यात्रा संस्मरण लिखे। स्पेन के युद्ध के बारे में 1939 में ’युद्ध की तरफ़ क़दम’ नामक संस्मरण लिखे। फ़िल्मों की पटकथाएँ लिखीं। ओपेरा नाट्य व संगीत रचनाएँ लिखीं। 1947 में पुलत्सर पुरस्कार। तीन बार (1963, 1964, 1965) नोबल पुरस्कार के लिए नामांकित।
जीवन परिचय
विस्टन ह्यु ऑडेन / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ

नरेन्द्र जैन द्वारा अनूदित