भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वेदना के गीत पूरे हो रहे हैं / अर्पित 'अदब'

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:00, 20 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्पित 'अदब' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वेदना के गीत पूरे हो रहे हैं लग रहा है सुर सजाने आओगे तुम,
या कभी दो बात कहने तो नहीं पर कुछ नहीं तो मुस्कुराने आओगे तुम

मैं नहीं हूँ तुम नहीं हो तो यहाँ फिर आज किसकी आँख का जल में विलय है,
रो दिए हैं कुछ पुराने पत्र यानी ये हमारे प्रेम का अंतिम समय है
इस विरह की भी घड़ी में सोचता हूँ क्या मिलन के गीत गाने आओगे तुम
वेदना के गीत पूरे हो रहे हैं लग रहा है सुर सजाने आओगे तुम

ये ज़माने को पता है दूर हो पर ये किसे आभास है के तुम यहीं हो,
सिर्फ उतना याद है के मैं कहाँ हूँ और इतना याद है के तुम नहीं हो
ये बताओ तो सही मेरे नहीं पर गीत अपने गुनगुनाने आओगे तुम?
वेदना के गीत पूरे हो रहे हैं लग रहा है सुर सजाने आओगे तुम