भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वैश्या - 2 / अनुपमा तिवाड़ी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:29, 14 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुपमा तिवाड़ी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वैश्या,
जुमले बहुत गढ़े हैं समाज ने
तुम्हारे लिए.
तुम्हारा होना भी चिरकाल से स्वीकारा है
समाज ने.
जायज भी ठहराया है
कहते हुए कि
यदि वैश्याएँ नहीं होतीं तो व्याभिचारी कहाँ जाते ?
लेकिन सबसे निकृष्ट कही जाने वाली वैश्या
तुम तो शिव के समान हो गई हो
तुमने समाज का विष रख लिया है कंठ में
जो निगल जातीं तो नहीं बचतीं
और उगल जातीं तो फ़ैल जाता ये विष
चौराहों से घरों तक.