Last modified on 28 जुलाई 2013, at 09:00

वो आज भी करीब से कुछ कह के हट गए / 'साग़र' आज़मी

वो आज भी करीब से कुछ कह के हट गए
दुनिया समझ रही थी मिरे दिन पलट गए

जो तिश्‍ना-लब न थे वो थे महफिल में ग़र्क-ए-जाम
ख़ाली थे जितने जाम वो प्यासों में बट गए

संदल का मैं दरख़्त नहीं था तो किस लिए
जितने थे ग़म के नाग मुझी से लिपट गए

जब हाथ में क़लम था तो अल्फ़ाज ही न थे
जब लफ़्ज मिल गए तो मिरे हाथ कट गए

जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू
दिन यूँ ही धूप छाँव में अपने भी कट गए