Last modified on 24 फ़रवरी 2010, at 19:50

वो एक चाँद-सा चेहरा जो मेरे ध्यान में है / चाँद शुक्ला हादियाबादी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:50, 24 फ़रवरी 2010 का अवतरण (वो एक चाँद-सा चेहरा जो मेरे ध्यान में है / चाँद हादियाबादी का नाम बदलकर वो एक चाँद-सा चेहरा जो मेरे ध)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो एक चाँद-सा चेहरा जो मेरे ध्यान में है
उसी के साये की हलचल मेरे मकान में है

मैं जिसकी याद में खोया हुआ-सा रहता हूँ
वो मेरी रूह में है और मेरी जान में है

वो जिसकी रौशनी से क़ायनात है जगमग
उसी के नूर का चर्चा तो कुल जहान में है

तुझे तलाश है जिस शय की मेरे पास कहाँ
तू जा के देख वो बाज़ार में दुकान में है

चला के देख ले बेशक तू मेरे सीने पर
वो तीर आख़िरी जो भी तेरी कमान में है

ये ज़िन्दगी है इसे ‘चाँद’, सहल मत समझो
हरेक साँस यहाँ गहरे इम्तिहान में है।