Last modified on 18 अक्टूबर 2019, at 21:34

वो किस्से औ' कहानी से निकलकर कौन आया था / सुरेखा कादियान ‘सृजना’

वो किस्से औ' कहानी से निकलकर कौन आया था
मिरी ख़ातिर वो बच्चे सा मचलकर कौन आया था

ये सुनती हूँ कि हँसते हो मिरे टूटे हुए दिल पर
हो पर्वत तो वो जर्रे सा बिखरकर कौन आया था

कभी जो हीर देखी थी भटकती ग़म के सहरा में
कहो तब भेष राँझे का बदलकर कौन आया था

किसे थी चाह मिलने की समंदर से भला ऐसे
पहाड़ों के शिखर से यूँ पिघलकर कौन आया था

किया वादा तुम्हीं ने था नहीं मिलना कभी हमको
मग़र उस शाम वादे से मुक़रकर कौन आया था

चलो माना कि दुःखते हैं तुम्हें ये आज गुलदस्ते
कभी काँटों भरे रस्ते गुजरकर कौन आया था

तुम्हारी इक नज़र में सात जन्मों के फ़साने थे
न जाने उस नज़र में तब उतरकर कौन आया था