भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो निगह जब मुझे पुकारती थी / हम्माद नियाज़ी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:36, 12 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हम्माद नियाज़ी }} {{KKCatGhazal}} <poem> वो निगह ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो निगह जब मुझे पुकारती थी
दिल की हैरानियाँ उभारती थी

अपनी नादीदा उँगलियों के साथ
मेरे बालों को वो सँवारती थी

रोज़ मैं उस को जीत जाता था
और वो रोज़ ख़ुद को हारती थी

पत्तियाँ मुस्कुराने लगती थीं
शाख़ से फूल जब उतारती थी

जिन दिनों मैं उसे पुकारता था
एक दुनिया मुझे पुकारती थी

सेहन में छाँव थी दरख़्तों की
जो मिरी शाइरी निखारती थी

बारगाहों में ग़ुस्ल-ए-गिर्या से
रूह अपनी थकन उतारती थी

इक लगन थी चुभन थी जो भी थी
रोज़ सीने में दिन गुज़ारती थी