भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो बदले वक़्त के तेवर से रत्ती भर न डरता है / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:03, 12 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो बदले वक़्त के तेवर से रत्ती न डरता है
जो चुटकी में उड़ा कर दर्द, थोड़ा सब्र करता है।

बरसते फूल होठों से, नज़र से नूर झरता है
ग़ज़ल बन कर जब उनका अक्स काग़ज़ पर उतरता है।

खुशी में झूम चिड़ियों को चुगाता रोज़ है लल्ला
सबेरे चहचहाता झुंड जब छत पर उतरता है।

किसी को बरगलाकर मत करो हासिल तरफदारी
ये कच्चा रंग है प्यारे बहुत जल्दी उतरता है।

न पूछो गांव के तालाब को किसने किया गंदा
ख़रा सच बोलने में मित्र चौकीदार डरता है।

सफ़र को मुल्तवी कर दो यहीं पर रात ढलने तक
सुना ये रस्ता इक मैकदा छूकर गुज़रता है।

भले सब हों मगर ये सच है इक तेरे न होने से
भरी महफ़िल में अय 'विश्वास' सन्नाटा पसरता है।