Last modified on 21 नवम्बर 2010, at 09:22

शक / संजय मिश्रा 'शौक'

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:22, 21 नवम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)



हमें भरोसा नहीं
अपने आप पर बिल्कुल
हम अपने बच्चों पे
शक की निगाह रखते हैं
कि छोड़ देते हैं जासूस उनके पीछे भी
खबर वो देते हैं पल-पल की
नक्लो-हरक़त की
हम अपने घर को बचाने की नेक हसरत में
ये जान बूझ के सारे गुनाह करते हैं
नज़र भी रखते हैं हम दूसरों के ऐबों पर
गिनाते रहते हैं फिर दूसरे के ऐबों को
निगाह खुद पे नहीं डालते कभी हम लोग
हमारे एबो-हुनर ही हमारे बच्चों में
दिखाई देते हैं हमको तो गम भी होता है
इलाज इसका भी मुश्किल नहीं है ई लोगों
हम अपने आप पे रखने लगें निगाह अगर
हमारे ऐब हमें वक्त पर दिखाई दें
इलाज उनका भी हम वक़्त पर ही कर डालें
हमें न करना पड़े शक किसी भी इन्सां पर !!!