भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शबरी के खट्टे मीठे बेर बेर बड़े मीठे लगे / बुन्देली

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

शबरी के खट्टे मीठे बेर, बेर बड़े मीठे लगे।
एक दिन शबरी जंगल गई थी, जंगल गई थी।
ले आई खट्टे मीठे बेर, बड़े मीठे लगे।
एक मुट्ठी बेर शबरी रामजी को दीन्हीं
रामजी ने खाय लिये बेर, बेर बड़े मीठे लगे।
एक मुट्ठी बेर शबरी लखन जी को दीन्हीं।
फेंक दिये उनके बेर, बेर बड़े खट्टे लगे।
वही बेर बनें थे, पर्वत पे बूटी।
आये लखन के काम बेर...