भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शबाब आया किसी बुत पर फ़िदा होने का वक़्त आया / हरी चंद अख़्तर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शबाब आया किसी बुत पर फ़िदा होने का वक़्त आया
मरी दुनिया में बंदे के ख़ुदा होने का वक़्त आया

उन्हें देखा तो ज़ाहिद ने कहा ईमान की ये है
कि अब इंसान को सज्दा-रवा होने का वक़्त आया

ख़ुदा जाने ये है औज-ए-यकीं या पस्ती-ए-हिम्मत
ख़ुदा से कह रहा हूँ ना-ख़ुदा होने का वक़्त आया

हमें भी आ पड़ा है दोस्तों से काम कुछ यानी
हमारे दोस्तों के बे-वफ़ा होने का वक़्त आया

नवेद सर-बुलंदी दी मुनज्जिम ने तो मैं समझा
सुगान-ए-दहर के आगे देवता होने का वक़्त आया