Last modified on 16 दिसम्बर 2020, at 20:05

शब्दों का व्यंजन / ज्योति रीता

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:05, 16 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योति रीता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भावों की कड़ाही में
शब्दों के व्यंजन पकाती हूँ,

स्वादानुसार
थोड़ा नमकीन
थोड़ा तीखा
जिंदगी के मसाले बुरकती हूँ,

कभी धीमी
कभी मद्धिम
कभी ऊंची लौ पर
उसे सीझाती हूँ,

कड़ाही में कहीं चिपक ना जाए
बारंबार सरस हाथों से
छलनी चलाती हूँ,

उलट-पुलट कर
दोनों पलड़ों में
उसे तपाती हूँ,

फिर लाल मिर्च और जीरे से
घी के छौंक लगाती हूँ,

चखकर देखो तो ज़रा
बड़ी तन्मयता से
जिंदगी के तापित पत्तलों पर
विविध व्यंजन परोसती हूँ॥