Last modified on 6 अप्रैल 2021, at 00:05

शब्द नपुंसक तो नहीं / लता अग्रवाल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:05, 6 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लता अग्रवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर तरफ़
हिंसा का है ज़ोर
थमता नहीं क्यों कर
सिलसिला यह
ऐसा भी नहीं
हिंसा के विरोध में
उठ नहीं रही आवाज
कैंडील मार्च, काले झंडे
मुँह पर पट्टी बाँधे लोग
उतरे हैं मैदान में
दिए जा रहे हैं भाषण बहुत
संतों महात्माओं के प्रवचन से
पटे पड़े हैं
अखबार, टीवी चेनल
नीति अनीति पर खुलकर चर्चा है
फेसबुक, व्हाट्सेप पर
फिर क्यों कर
थमता नहीं
हिंसा का यह तांडव
कहीं ऐसा तो नहीं खो दी है
शब्दों ने अपनी सामर्थ्य
शब्द नपुंसक हो गये हैं।