Last modified on 26 मई 2017, at 18:12

शरणार्थी / सुशीला सुक्खु

भीड़ से घिरी हुई
लेकिन बेहद अकेली
कितनी बेचैनी
डर से डर
जगह से जगह
देश से देश की भागदौड़
किसी एक जगह टिककर
रहना मुश्किल
कितना असहाय जीवन
सन्तुष्टि के लिए व्याकुल रहती
चंचल मन की भाँति
चाहकर भी घर लौट नहीं सकती
घर लौटने के इन्तजार में
शायद कभी लौट सकेगी
अपना सपना लेकर
लेकिन कब पता नहीं।