Last modified on 1 जुलाई 2016, at 21:03

शरद कोकास / परिचय

शरद कोकास

जन्म: 30 सितम्बर

जन्मस्थान: बैतूल, मध्यप्रदेश

शिक्षा: क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय भोपाल से स्नातक तथा विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व में परास्नातक।

प्रमुख कृतियाँ

  • पहल पुस्तिका के अंतर्गत लम्बी कविता पुस्तिका 'पुरातत्ववेत्ता' (2005)
  • गुनगुनी धूप में बैठकर(1993)
  • हमसे तो बेहतर हैं रंग (2014)
  • कोकास परिवार की चिठ्ठियाँ (2003)
  • नवसाक्षरों हेतु तीन कहानी पुस्तिकाएँ
  • पहल 104 में लम्बी कविता 'देह'

विविध

एक्टिविस्ट के रूप में अन्धश्रद्धा निर्मूलन समिति नागपुर, साक्षरता समिति दुर्ग आदि अनेक संस्थाओं में कार्य। 'मस्तिष्क की सत्ता' विषय पर अनेक शहरों और संस्थाओं में व्याख्यान। विभिन्न पत्रिकाओं, तथा इंटरनेट पर ब्लॉग आदि में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और इतिहास बोध को लेकर नियमित स्तम्भ लेखन।

संपर्क ईमेल: sharadkokas.60 AT gmail.com

फोन तथा व्हाट्स एप: 8871665060