भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शर्म / श्यामसुंदर भारती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उस दिन
तोलते वक्त
जब दुकानदार ने
मेरी नजरें बचा कर
तराजू के डंडी मारी ।

मेरे मित्र !
जब-
मेरे मुंह पर नहीं
मेरे पीछे
मेरी बुराई बखानी ।

और उस दिन
रिशवत लेने की खातिर
जब उस ने
हाथ लम्बा किया
टेबल के नीचे से
उस वक्त
लगा मुझे कि
लोगों की आंखों में
अभी शर्म बाकी है ।

अनुवाद : नीरज दइया