Last modified on 1 जनवरी 2012, at 04:51

शव-1 / समीर बरन नन्दी

नीचे सिर ..पीठ ऊपर... सामने है -
जल समाधि लिए साधु शव...

वैसी ही बँधी धोती
पानी में चलते पैर ।

उसकी साधना से ठहर गया है --
आस-पास का जल ।

क्या गुनता रहता है --
बिना आशा बिना भय ।

किसी दिन में नहीं रहूँगा --
तो जीवित हो जाएगा..... शव ।