भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शाम सी नम,रातों सी भीनी,भोर सी है उजियारी माँ / सोनरूपा विशाल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:58, 22 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोनरूपा विशाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम सी नम,रातों सी भीनी,भोर सी है उजियारी माँ
मुझमें बस थोड़ी सी मैं हूँ, मुझमें बाक़ी सारी माँ

जब मुश्किल हालात के अंगारों से हमको आँच मिली
बारिश सी शीतलता हमको देती रही हमारी माँ

कैसे भी ख़र्चे हों उनको वो पूरा कर देती हैं
रखती है मासूम से मन में बनिए सी हुश्यारी माँ

कितनी बार उसे देखा था मैंने ऐसे रूप में भी
होंठों पर मुस्कान लिए है आँखों में लाचारी माँ

माँ की सूरत और सीरत का ज़िक्र करूँ तब ये बोलूँ
फूल सा चेहरा,कोकिल वाणी,पूजा की अग्ज्ञारी माँ