Last modified on 24 नवम्बर 2010, at 18:29

शोर के पड़ोस में चुप सी नदी (कविता) / मनीष मिश्र

Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:29, 24 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मनीष मिश्र |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> ''(गोमती नदी पर एक …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

(गोमती नदी पर एक पोट्र्रेट)

भरे पूरे शहर के पड़ोस में
एक दुबली सी नदी रहती है।
अनवरत चलती है बिंवाई भरे पैरों से
लेट जाती है रेत और कचरे के बिस्तर पर
और डबडबायी आँखों से देखती है अपनी बदरंग देह।
खिलखिलाते हुये शहर के जगमग पड़ोस में
एक सहमी सी नदी बहती है
अपने जल के सँकरे विस्तार में
गाढ़ी भूरी आवाज में बुदबुदाती है
धूप का आँचल और रेत का चेहरा पहन कर
प्रार्थना करती है।
शोर से भर शहर के पड़ोस में
एक चुप सी नदी रहती है।