कुण्डलिया कुण्डलियाँ मात्रिक छंद है। दो दोहों के बीच एक दोहा और एक रोला मिला कर कुण्डलिया कुण्डलियाँ बनती है। पहले दोहे का अंतिम चरण ही रोले रोला का प्रथम चरण होता है तथा जिस शब्द से कुण्डलिया कुण्डलियाँ का आरम्भ होता है, उसी शब्द से कुण्डलिया कुण्डलियाँ छंद समाप्त भी होता है।