Last modified on 27 नवम्बर 2016, at 19:57

संकर‌ / बालकृष्ण काबरा 'एतेश' / लैंग्स्टन ह्यूज़

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:57, 27 नवम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लैंग्स्टन ह्यूज़ |अनुवादक=बालकृ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे पिता हैं
श्वेत बूढ़े व्यक्ति
और मेरी वृद्धा माँ हैं अश्वेत।

यदि कभी मैंने
अपने श्वेत वृद्ध पिता को
कोई बद्‌दुआ दी हो
तो मैं वे बद्‌दुआएँ वापस लेता हूँ।
यदि कभी भी मैंने अपनी
अश्वेत वृद्धा माँ को
कोई बद्‌दुआ दी हो
और उनके लिए की हो नर्क की कामना,
तो उन बद्‌दुआओं के लिए मुझे खेद है
और अब मैं उनके भले की कामना करता हूँ।

मेरे वृद्ध पिता मरे बड़े सुन्दर मकान में,
मेरी माँ मरी मामूली झोपड़ी में.
मेरा कौतुक कि मैं कहाँ मरूँ‏गा
न तो मैं श्वेत, न अश्वेत।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’