Last modified on 22 मार्च 2011, at 12:04

संध्या की तस्कर घुसपैठें / योगेन्द्र दत्त शर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:04, 22 मार्च 2011 का अवतरण ("संध्या की तस्कर घुसपैठें / योगेन्द्र दत्त शर्मा" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

        साँझ हुई सुनसान क्षितिज पर
        अस्तमान सूरज शरमाया !

कोलाहल से ऊबी महफ़िल
सूनेपन को पास बुलाती
सिर्फ़ चटकने की आवाज़ें
पत्तों का आभास दिलातीं

        सुना-अनसुना हुआ सभी कुछ
        सन्नाटों ने जो फ़रमाया !

मनमोहक सपने आ-आकर
चुपके-से धूमिल हो जाएँ
सुखद हवाएँ मन को छूकर
एक चुभन मन में बो जाएँ

        जाने-पहचाने रिश्तों ने
        कभी-कभी ऐसा भरमाया !

अनचाहे-से लोग वृथा ही
पास अचानक ज्यों आ बैठें
छलने लगीं अकेले दिन को
संध्या की तस्कर घुसपैठें

        दंश उभरने लगे हृदय पर
        यादों का मौसम गरमाया !